Mumbai Attack Case: 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा की अब वॉइस सैंपल और लिखावट के नमूने लिए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अब पटियाला हाउस कोर्ट ने भी इजाजत दे दी है.
दरअसल, मामले की जांच में जुटी एनआईए ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें तहव्वुर राणा की वॉइस सैंपल और लिखावट के नमूने लेने की इजाजत मांगी गई थी. हालांकि इसके लिए अब कोर्ट की ओर से मंजूरी दे दी गई है.
26/11 आतंकी हमले में मारे गए 160 लोग
बता दें कि 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा 12 दिन की एनआईए की हिरासत में है. 26/11 मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में तहव्वुर हुसैन राणा अहम नाम है, जिसे मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी भी माना जाता है.
मुबंई में हुए इए हमले ने पूरे भारत को हिला कर रख दिया. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आए 10 आतंकियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर मुंबई में भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाया था, जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
इसे भी पढें:- सुनीता विलियम्स के बाद अब शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष जाने को तैयार, रच सकते है इतिहास