करनाल में हादसा: बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Karnal Accident: बुधवार की सुबह हरियाणा के करनाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा घरौंडा में नेशनल हाईवे-44 पर हुआ. रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे है.

रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक

मिली जानकारी के अनुसार, गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पहले बस से टक्कर मारा. इसके बाद ट्रक कार और बाइक को टक्कर मारता हुआ पलट गया. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तत्काल घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि “पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल से करीब एक किलोमीटर पहले ये दुर्घटना हुई. करनाल की तरफ से ट्रक रफ्तार से आ रहा था. अचानक ट्रक डिवाइडर को क्रॉस करते हुए करनाल-पानीपत हाईवे पर पहुंच गया. वहां ट्रक की टक्कर पंजाब रोडवेज की बस के साथ हुई. ये टक्कर बस की कंडक्टर साइड में हुई. जिससे कई सवारियां घायल हो गई.

बस में टक्कर के बाद ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी. इसके बाद एक कार को भी अपनी जद में ले लिया. इसके बाद ट्रक सर्विस लेन की रेलिंग के पास जाकर पलट गया. ट्रक ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला. इसके अलावा कार में भी 2 लोग फंसे थे. जिन्हें बाहर निकाला गया.

दो मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में कार सवार और बाइक सवार लोगों की मौत हुई है. जबकि बस में सवार यात्री घायल हुए हैं. बाइक पर सवार मृतकों की पहचान संजीव कुमार (46 वर्ष) और विशाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है. विशाल एडीसी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर था और संजीव खेल विभाग में था. पुलिस दो अन्य मृतकों की पहचान में जुटी हैं.

Latest News

DPIIT ने इस वर्ष 31 अक्टूबर तक 1,97,692 स्टार्टअप को प्रदान की मान्यता: केंद्र

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम स्थिर गति से बढ़ रहा है. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 1,97,692 स्टार्टअप्स को मान्यता मिली और 21.11 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन हुआ. FFS, SISFS और CGSS योजनाओं के जरिए स्टार्टअप्स को फंडिंग और समर्थन प्रदान किया जा रहा है.

More Articles Like This