लखनऊ: गुरुवार की सुबह लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर मोहनलालगंज में हुआ. शार्ट सर्किट से एक बस में आग लग गई. इस घटना के बाद चालक और कंडक्टर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
आग लगने के बाद एक किमी तक दौड़ी बस
जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगूसराय से दिल्ली की तरफ जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस (बस संख्याः UP17 AT 6372) में लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ-रायबरेली रोड, मोहनलालगंज के ऊपर शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही. इसके बाद चालक ने बस खड़ा कर दिया. हादसे के बाद चालक और कंडक्टर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ. बस में करीब 80 यात्री सवार थे.
हादसे के समय सो रहे थे अधिकांश यात्री
हादसे के दौरान अधिकांश यात्री सो रहे थे. आग की जानकारी होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जब दमकलकर्मी बस के अंदर गए तो वहां पांच लोगों के शव मिले.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
1.लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता उम्र करीब 55 साल
2.सोनी पुत्री अशोक महतो उम्र करीब 26 वर्ष
3.देवराज पुत्र रामलाल उम्र करीब 3 वर्ष
4.साक्षी कुमारी पुत्री रामलाल उम्र करीब 2 वर्ष
5.एक अज्ञात पुरुष
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. पुलिस का कहना का कहना है घटना की जांच की जा रही है. बस को कब्जे में लेकर लिया गया है. फरार चालक और कंडक्टर की तलाश की जा रही है.