ओडिशा में हादसा: रायगढ़ में निर्माणाधीन पुलिया गिरी, 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

Must Read

ओडिशाः ओडिशा के रायगढ़ जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां सोमवार को एक निर्माणाधीन पुलिया ध्वस्त हो गई. मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतकों में चार बच्चे शामिल हैं. यह घटना कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के उपरसाजा गांव में हुई. बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ, उस समय ये लोग पुलिया के नीचे जमा हुए बारिश के पानी में नहा रहे थे.

पुलिस के अनुसार, दमकल और पुलिस के जवानों का एक दल मलबा हटाने के काम में लगा है. पुलिस ने कहा कि उन्हें मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.

Latest News

अगर तेरहान के साथ सौदा किया तो…, ईरान के साथ परमाणु वार्ता रद्द होने से बौखलाया अमेरिका, पूरी दुनिया को दे डाली चेतावनी

Iran-US Relation: ईरान के साथ चल रही परमाणु वार्ता रद्द होने के बाद अमेरिका बौखलाया हुआ है और ऐसे...

More Articles Like This