अहमदाबाद के स्कूल में 8वीं के छात्र ने ले ली 10वीं के स्टूडेंट की जान, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad School Stabbing: अहमदाबाद के स्कूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, आठवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद अब परिजनों में आक्रोश है. आज बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, अभिभावकों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की.

सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल की है ये घटना 

बता दें कि ये घटना अहमदाबाद के खोखरा इलाके में सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल की है. जहां बीते दिन 19 अगस्त को दो छात्रों के बीच मामूली झगड़ा हुआ. तभी बहस के दौरान आठवीं के छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

भीड़ ने स्टाफ संग की हाथापाई (Ahmedabad School Stabbing) 

घटना के बाद स्कूल में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया है. पीड़ित के रिश्तेदार और अन्य लोग स्कूल पहुंचे और वो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके अलावा लोगों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया और ‘न्याय’ मिलने तक छात्र का शव लेने से इनकार कर दिया. गुस्साएं अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. भीड़ ने स्कूल में घुसकर स्टाफ के साथ हाथापाई की.

स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

वहां मौजूद लोगों ने स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर करने की मांग उठाई. उन्होंने छात्र की हत्या के बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने और बुलडोजर कार्रवाई करके संपत्ति को भी जब्त करने की मांग की. बता दें कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. खोखरा पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- पोखरे में डूबने से दो सगे मासूम भाई- बहन की मौत, पैर फिसला और दोनों गहरे पानी में जा गिरे

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version