अमृतसर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amritsar Crime: पंजाब से हथियार तस्करी नेटवर्क के भंडाफोड़ की खबर सामने आई है. आआ के अमृतसर में पुलिस ने हथियार तस्करों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संबंध थे. तस्करों के पास से हथियार लाखों नकदी भी बरामद किया गया है.

रविवार को पंजाब पुलिस प्रमुख ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के एक बड़े सीमा पार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में केंद्रीय एजेंसियों ने भी पंजाब पुलिस का साथ दिया. संयुक्त अभियान में जिस हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, उसे पाकिस्तान की आईएसआई के आका संचालित कर रहे थे.

तस्करों के पास ये हथियार हुए बरामद

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 10 जिंदा पिस्तौल कारतूस, 7.50 लाख रुपये नकद, एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में कहा

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपियों के पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से सीधे संबंध थे. पकड़ी गई खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के ज्ञात सहयोगी नव उर्फ नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जो एक व्यापक आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ का संकेत देता है.”

पुलिस महानिदेशक यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान रंगगढ़ गांव के मूल निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और गोरा सिंह, अमृतसर के रसूलपुर कल्लर निवासी शेंशान उर्फ शालू और सनी सिंह और रूपनगर के मुगल मंगरी निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है.

जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के सबसे कुख्यात गैंगस्टरों में से एक है, जिसका आपराधिक नेटवर्क न केवल पंजाब, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला है. जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जसदीप सिंह है. वह गुरदासपुर जिले के भगवानपुर गांव का निवासी है और उसे “वसूली किंग” के रूप में भी जाना जाता है. वह हत्या, डकैती, ड्रग तस्करी, हथियारों की तस्करी और गैंगवार जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है.

जग्गू ने हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा. एक गैंगस्टर गुरी ने उसे अपराध की राह पर लाया. धीयानपुर गांव में एक हत्या के मामले में उसका नाम पहली बार सुर्खियों में आया, जिसके बाद वह अपराध जगत में सक्रिय हो गया. उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे 128 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग और हथियार तस्करी नेटवर्क से भी जुड़ा है, जिसका विस्तार पाकिस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया तक बताया जाता है.

जग्गू का सहयोगी नव पंडोरी, हाल के तस्करी रैकेट में शामिल रहा है, जिसे पंजाब पुलिस ने नाकाम किया. दोनों के खिलाफ पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version