Assam: STF और कामरूप पुलिस ने जब्त की 11 करोड़ की हेरोइन

असमः असम पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और कामरूप जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. असम पुलिस एसटीएफ और कामरूप जिला पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 11 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद करते हुए जब्त की है.

इस संबंध में एसटीएफ के डीआईजी पार्थ सारथी महंत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कामरूप जिला पुलिस ने शनिवार की देर रात एक अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन से 700 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की बाजारू कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है. आगे की जांच की जा रही है.

Latest News

Maharashtra News: अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए सत्ता चाहता है इंडी अलायन्स: डॉ दिनेश शर्मा

Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने बीकेसी...

More Articles Like This

Exit mobile version