Ballia Accident: बलिया में हादसा, बेकाबू सफारी पलटी, चार लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बलियाः यूपी के बलिया से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. बुधवार की देर रात फेफना-बक्सर हाईवें पर सफाई गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ओवरटेक करते समय हुई. सूचना मिलते ही फेफना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे फेफना-बक्सर राजमार्ग पर एक टाटा सफारी दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई. पेड़ से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने सत्येंद्र यादव (40 वर्ष), राजू यादव (30 वर्ष) और कमलेश यादव (36 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि रितेश गोंड को मऊ जिले के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
एक अन्य घायल यात्री को गंभीर हालत में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, पूरी हुई तैयारियां

CG Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर (CGBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का...

More Articles Like This