Bangladesh Violence: इस समय बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा है. हाल में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद ढाका में हिंसा देखने को मिली. इस बीच बांग्लादेश में एक और हाई प्रोफाइल गोलीबारी की खबर सामने आई है.
BNP नेता के सिर में लगी गोली
दरअसल, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता पर हमला बोला है. बताया जा रहा है कि बीएनपी के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सोमवार को सिर में गोली लगी. बताया जा रहा है कि सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी है और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
मालूम हो कि पिछले सप्ताह कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए. हादी भारत विरोध बयानबाजी के लिए जाना जाता था. वर्ष 2024 में बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के दौरान वह चर्चा में आया था.

