Bangladesh: बांग्लादेश में फिर बवाल, बीएनपी नेता को मारी गई गोली, हादी की मौत के बाद दूसरी घटना

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Violence: इस समय बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा है. हाल में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद ढाका में हिंसा देखने को मिली. इस बीच बांग्लादेश में एक और हाई प्रोफाइल गोलीबारी की खबर सामने आई है.

BNP नेता के सिर में लगी गोली

दरअसल, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता पर हमला बोला है. बताया जा रहा है कि बीएनपी के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सोमवार को सिर में गोली लगी. बताया जा रहा है कि सिकदर के सिर के बाईं ओर गोली लगी है और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मालूम हो कि पिछले सप्ताह कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए. हादी भारत विरोध बयानबाजी के लिए जाना जाता था. वर्ष 2024 में बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के दौरान वह चर्चा में आया था.

Latest News

जशपुर मर्डर मिस्ट्री: जली लाश, चार आरोपी जेल में… और दो महीने बाद क्रिसमस मनाने लौटा मृतक

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. जिस युवक की हत्या का केस सुलझाने का दावा कर चार लोगों को जेल भेजा गया था, वही युवक दो महीने बाद जिंदा थाने पहुंच गया. इससे पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

More Articles Like This