China Building Fire: चीन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दर्दनाक हादसा हुआ है. बुधवार को सरकारी मीडिया ने बताया कि दक्षिणी चीन की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लग गई. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है. एक बयान में स्थानीय फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि गुआंगडोंग प्रांत के शान्ताउ में चार मंजिला बिल्डिंग आग लगी थी.
चाओनान डिस्ट्रिक्ट फायर एंड रेस्क्यू टीम ने कहा…
चाओनान डिस्ट्रिक्ट फायर एंड रेस्क्यू टीम ने कहा, “जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह खुद से बनाई गई रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट की बिल्डिंग थी.” टीम ने बताया कि आग से 150 वर्ग मीटर (1,600 वर्ग फुट) का इलाका प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, “आग लगने के कारणों की जांच और उसके बाद के काम व्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं.”
पहले आठ लोगों की मौत की बात आई थी सामने
बुधवार सुबह की शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि 8 लोग मारे गए हैं और 4 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. सरकारी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने बाद में बताया कि इस घटना में कुल 12 लोगों की मौत हो गई है.

