Riyadh: सऊदी अरब के मक्का, जेद्दा और आस-पास के इलाकों में मंगलवार को अचानक हुई तेज बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सऊदी मौसम विभाग द्वारा पहले ही जारी चेतावनी के बाद सोमवार रात ही स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास का आदेश दे दिया गया था. जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को भी रोकना पड़ा. ट्रैफिक से लेकर इलाकों में बिजली भी प्रभावित रही.
कारों की बोनट तक पहुंच गया था पानी
वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर कर अपने इलाके की हालत बताई. लोगों ने कहा कि पानी कुछ ही मिनटों में कारों की बोनट तक पहुंच गया था. जानकारी के मुताबिक, इतनी तेज बारिश हुई कि कुछ ही मिनटों में सड़कें झील जैसी बन गईं. आमतौर पर गर्म और रेगिस्तानी माने जाने वाले इन क्षेत्रों में ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है. सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे. दोपहर तक भारी बारिश शुरू हुई और पानी सड़कों पर भरने लगा.
गाड़ियाँ पानी में डूबती नजर आईं
निचले इलाकों में हालात सबसे खराब रहे. कई जगह ट्रैफिक रुक गया और गाड़ियाँ पानी में डूबती नजर आईं. कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. सऊदी मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मक्का, जेद्दा, रबिघ, खुलाईस और आस-पास के शहरों में बहुत तेज बारिश, ओले, तेज हवाएं और अचानक बाढ़ आने का खतरा है. अलर्ट के मुताबिक रात 1 बजे से दोपहर 1 बजे तक बारिश सबसे ज्यादा होने वाली थी और वैसा ही हुआ.
स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास का आदेश
कई लोगों को 2009 और 2011 की वही बादल फटने वाली भयंकर बाढ़ याद आ गई, जिसने बड़ी तबाही मचाई थी. इस बार भी बारिश ने हालात काफी बिगाड़ दिए. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार रात ही स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन क्लास का आदेश दे दिया था. सिविल डिफेंस ने लोगों से साफ कहा है कि निचले इलाकों में न जाएं और बिना वजह बाहर न निकलें. जेद्दा में साल में कुछ बार ही बारिश होती है इसलिए शहर की व्यवस्था अचानक इतनी बारिश संभाल नहीं पाती.
अचानक रोकना पड़ा फिल्म फेस्टिवल
जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अचानक रोकना पड़ा. निर्देशक डैरेन एरोनोफ्स्की स्टेज पर थे तभी बाहर तेज गर्जन शुरू हो गई. इसके बाद शाम के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. हॉलीवुड एक्टर रिज़ अहमद का सत्र भी रद्द करना पड़ा. अमेरिकी दूतावास ने भी सुरक्षा कारणों से अपना गाला इवेंट रद्द किया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है. बुधवार और गुरुवार को मदीना, तबुक, अल जौफ और उत्तरी सीमाओं तक बारिश फैलने की संभावना है. कई जगह ओले और धूलभरी हवाएं भी चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें. US India Trade Deal: ट्रंप के अधिकारी का दावा, ट्रेड डील पर भारत ने अमेरिका को दिया खास ऑफर

