कोलंबिया: राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी मिगुएल उरीबे पर जानलेवा हमला, मारी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Miguel Uribe shot: कोलंबिया में सनसनीखेज वारदात हुई है. कोलंबिया में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसी बीच चुनाव में ताल ठोक रहे 39 वर्षीय युवा प्रत्याशी मिगुएल उरीबे को गोली मारे जाने की खबर सामने आई है. उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई. घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सरकार ने हमले की निंदा की
बोगोटा में उरीबे को गोली मारे जाने के संबंध में आई सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबिया की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा, उरीबे को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं. कोलंबियाई सरकार ने बयान जारी कर उरीबे पर शनिवार (स्थानीय समय) को हुए हमले की निंदा की.

अस्पतालों के पूरे नेटवर्कको अलर्ट रखा गया है
राजधानी बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने कहा कि फोंटीबोन जिले में हमले के बाद उरीबे को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुविधाएं मुहैया कराई गई है. कोलंबिया की राजधानी में ‘अस्पतालों के पूरे नेटवर्क’ को अलर्ट रखा गया है.

संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार
मेयर ने बताया कि अगर उरीबे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भी भेजने की नौबत आने पर भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है. चिकित्सा के तमाम आपात बंदोबस्त किए जा रहे हैं. बोगोटा के मेयर ने इस बात की पुष्टि भी की है कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए यूट्यूब बैन, नियमों के उल्‍लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

YouTube ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल,...

More Articles Like This

Exit mobile version