Gujarat : वर्तमान में गुजरात के पोबंदर में एक जहाज में आग लगने की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक जहाज में आग लग गई. बता दें कि जहाज में आग उस समय लगी जब जहाज समंदर में पानी के बीच में था. मीडिया रिपोर्ट ने जानकारी दी कि जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस के इस जहाज में चावल और चीनी लदी हुई थी. बताया जा रहा है कि आग लगते ही मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. बता दें कि जहाज पर चावल लदा होने के कारण आग विकराल हो गई, इसलिए जहाज को समुद्र के बीच में खींच लिया गया. यह जहाज सोमालिया के बोसासो जा रहा था.
हादसे में हुआ भारी नुकसान
बता दें कि आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार छा गया. फिलहाल इतनी भीषण लगी कैसे इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक नही दी गई है. पोरबंदर माल वाहक जहाज में चीनी लदे होने के कारण आगे तेजी से भड़क गई. ऐसे में एजेंसियों को मौका नहीं मिल पाया. बता दें कि इस हादसे में चीनी और चावल आग में स्वाहा हो गए.
इसे भी पढ़ें :- मुंबई: ‘आर स्टूडियो’ में शख्स ने 15-20 बच्चों को बनाया बंधक, दी ये धमकी, मचा हड़कंप