श्रीनगर: सोमवार की देर शाम दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट में इस्तेमाल कार चलाने के संदिग्ध व्यक्ति की मां को पुलिस ने मंगलवार को DNA जांच के लिए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुलाया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने विस्फोट स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए संदिग्ध की मां को डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाया है.’’ उन्होंने बताया कि डॉ. उमर नबी कथित तौर पर उस हुंडई i20 कार को चला रहा था, जिसका इस्तेमाल सोमवार को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र के पास हुए विस्फोट में किया गया था, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था. संदिग्ध के दो भाई अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. डॉ. उमर नबी के पिता गुलाम नबी भट को पुलिस ने पुलवामा के कोइल स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया.
उमर की भाभी ने कहा…
वहीं, उमर नबी की भाभी मुजम्मिल ने कहा कि परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो सकता है. मुजम्मिल ने बताया कि उनका देवर बचपन से ही अंतर्मुखी था, उसके ज्यादा दोस्त नहीं थे और वह अपनी पढ़ाई और काम पर ही ध्यान देता था. मुजम्मिल ने बताया, ‘‘वह फरीदाबाद के एक कॉलेज में पढ़ाता था. उसने शुक्रवार को फोन कर बताया था कि वह परीक्षाओं में व्यस्त है और तीन दिन बाद घर लौटेगा. वह बचपन से ही थोड़ा संकोची स्वभाव का था.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि उमर ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो.
उन्होंने बताया कि उमर दो महीने पहले कश्मीर आया था. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया होगा.