Earthquake In Myanmar: गुरुवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से म्यांमार की धरती कांप उठी. भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए. सड़कों पर लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरूवार सुबह 6.10 बजे आए भूकंप का केंद्र 10 किमी की उथली गहराई पर था.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया भूकंप का केंद्र उथली गहराई पर था, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है.
एनसीएस के अनुसार, उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक होते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि उथले भूकंपों से भूकंपीय तरंगों को सतह तक आने के लिए कम दूरी होती है, जिसके कारण जमीन में अधिक कंपन होती है और संभावित रूप से संरचनाओं को अधिक नुकसान होता है.