Patna: पटना में डकैती व लूटपाट के आरोपी दीपक कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मंगलवार की सुबह जानीपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही दीपक ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दीपक के पैर में गोली लगी. जिसके बाद वह मौके पर गिर पडा. इलाज के लिए उसे एम्स में भर्ती कराया गया. इसके बाद आगे के इलाज के लिए उसे PMCH रेफर कर दिया गया.
अपराधी का रहा है लंबा- चौड़ा आपराधिक इतिहास
पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को फायरिंग करते हुए डकैती डाली की गई थी. चेन और फोन लूटे गए थे. जिसके बाद इस मामले में जांच चल रही थी. जांच के दौरान दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि अपराधी का लंबा- चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. वह इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दे चुका है.
पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की
आगे SSP ने यह भी कहा, दीपक कुमार ने बताया कि लूटे हुए सामान को उसने एक जगह पर रखा है. पुलिस उसी की बरामदगी के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दीपक की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. गोली दीपक के पैर में लगी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे एम्स भेजा गया. इसके बाद आगे के उपचार के लिए PMCH रेफर किया गया है.
पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाई गई
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक दीपक ने पुलिस पर एक गोली चलाई. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाई गई. जिसमें से एक गोली दीपक के पैर में लगी. SSP ने बताया कि बिहार में अपराध को रोकने और इसके साथ ही उन्हे गिरफ्तार कर उचित दंड दिया जाए, इसे लेकर पुलिस कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़े: Ghaziabad News: पिता की शान, भाई-बहनों की जान थी रिचा: सड़क हादसे ने छीन ली लाडली बेटी की मुस्कान