Ghaziabad Double Murder: यूपी के गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शुक्रवार की रात खाने के विवाद को लेकर हुए जहां दो युवकों की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. यह घटना जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक ढाबे पर हुई.
ढाबा पर खाने के सामान को लेकर हुआ विवाद
मृतक युवकों की पहचान खोड़ा निवासी सत्यम (26 वर्ष) और उसके दोस्त श्रीपाल (25 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 10 बजे एक फैक्ट्री में काम करने वाले दोस्त सत्यम, श्रीपाल और अनुराग ई रिक्शा से आंबेडकर गेट के पास वैष्णो ढाबे पर खाना खाने पहुंचे. ढाबे से शराब के साथ खाने का सामान (चखना) मंगवाने को लेकर कहासुनी हुई.
चाकू या नुकीले हथियार के वार से हुई युवकों की मौत
इसके बाद खाने का बिल मांगने पर ढाबा कर्मचारियों से इनका विवाद हो गया. मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया और जमकर मारपीट शुरु हो गई. आरोप है कि इस दौरान ढाबा कर्मचारियों ने चाकू या अन्य किसी नुकीले हथियार से इन तीनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इसमें सत्यम और श्रीपाल की मौत हो गई, जबकि अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया
घटना की सूचना पर डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव और खोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शराब पीने के विवाद में झगड़ा हुआ. दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है.