ग्रेटर नोएडाः हॉस्टल के कमरे में दो छात्रों ने एक-दूसरे को मारी गोली, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां दो छात्रों के बीच निजी कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में गोलीबारी हुई. दोनों छात्रों ने एक-दूसरे को गोली मार दी है. इस घटना में जहां एक MBA छात्र की मौत हो गई है, वहीं दूसरे पीजीडीएम छात्र का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जाने क्या है मामला

यह सनसनीखेज घटना ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके की है. बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा में निजी कॉलेज हॉस्टल के कमरे में गोलीकांड हुआ है. दो छात्रों ने एक-दूसरे को गोली मार दी. कमरे का गेट अंदर से बंद था. सिक्योरिटी गार्ड ने कराहने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचा. वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड ने पीछे से बालकनी का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला. अंदर गए तो देखा कि MBA छात्र दीपक कुमार मृत पाया पड़ा था और पीजीडीएम छात्र देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

तत्काल घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखा, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया. फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This