गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां आज सुबह श्रद्धालुओँ से भरी एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोगों को बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु
मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान पारासराय अलावल-देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव में स्थित सरयू नहर पुल के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
हादसे के बाद वाहन में सवार 15 लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरु किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं. चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा “जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”
जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2025
बारिश बनी हादसे की वजह
बताया जा रहा है जिस समय य हादसा हुआ, उस वक्त हल्की बारिश हो रही थी. नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी. बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया. वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया. जिसकी वजह से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया.
स्थानीय लोगों ने बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6.00 बजे जोर की आवाज सुनाई दी. कुछ ही देर में लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो नहर में समा चुकी थी. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद भी बचाव कार्य में जुट गए. बाद में प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला.
मौके पर पहुंचे डीएम–एसपी
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ की टीम, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों ने शवों की तलाश शुरू की. अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है, जबकि तीन लोग किसी तरह बाहर निकलकर बच गए.
मृतकों की पहचान जारी
घटना में मृत श्रद्धालुओं की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है. प्रशासन ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. राहत व बचाव कार्य जारी है. मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी. लापता व्यक्ति की खोज के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय टीम लगातार प्रयास में जुटी हैं.
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. हादसे की जांच कराई जा रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे के कारणों की सही जानकारी मिल सके.