Israel Fire In Gaza: इजरायली सैनिकों ने गाजा में की ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Fire In Gaza: गाजा में इजरायल की सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस गोलीबारी में  कम से कम 11 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. मृतकों में 13 साल के 2 लड़के, 3 पत्रकार और एक महिला भी शामिल हैं.

अक्टूबर में हमास और इजरायल के बीच संघर्ष विराम लागू होने के बाद गाजा में यह इजरायली सेना की सबसे बड़ी कार्रवाई में एक थी. फायरिंग ऐसे समय पर हुई, जब अमेरिका इस समझौते को आगे बढ़ाने और इसके चुनौतीपूर्ण दूसरे चरण को लागू करने की कोशिश कर रहा है.

क्या कहा इजरायली सेना ने?

एक कैंप अधिकारी ने बताया कि मृतकों में 3 फिलिस्तीनी पत्रकार भी शामिल थे, जो गाजा के बीच में एक विस्थापन कैंप के पास शूटिंग करते समय मारे गए. इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला तब हुआ, जब उन्होंने संदिग्धों को देखा जो एक ड्रोन चला रहे थे, जो उनके सैनिकों के लिए खतरा पैदा कर रहा था.

इजरायल ने लेबनान में किया घातक हमला

इस बीच इजरायल की वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान के 3 गांवों में ठिकानों पर हमले किए, जिनके बारे में उसने कहा कि वो आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे का हिस्सा थे, जिसमें हथियार भंडारण सुविधाएं भी शामिल थीं. ये हमले एक साल से भी पहले हुए संघर्ष विराम के बाद से लगभग रोजाना होने वाली इजरायली सैन्य कार्रवाई की नवीनतम कड़ी हैं.

गाजा में इजरायाली सैन्य कार्रवाई को लेकर अल-अक्सा मार्टियर्स अस्पताल के मुताबिक, हमले में 13 साल का लड़का, उसके पिता और एक 22 साल का आदमी मारा गया. नासिर अस्पताल ने शव मिलने के बाद बताया कि दूसरा लड़का 13 साल का था, जो पूर्वी शहर बानी सुहेला में सैनिकों की गोली से मारा गया. लड़के की मां, सफा अल-शराफी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वह खाना बनाने के लिए जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने गया था.

पत्रकारों को ले जा रहे वाहन पर हमला

इसके अलावा इजरायली हमले में 3 फिलिस्तीनी पत्रकारों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया गया, जो मिस्र सरकार समिति की ओर से चलाए जा रहे एक नए स्थापित विस्थापन कैंप की शूटिंग कर रहे थे. समिति के प्रवक्ता मोहम्मद मंसूर ने कहा कि पत्रकार गाजा के बीच में नेत्जारिम इलाके में समिति के काम का डॉक्यूमेंटेशन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह हमला इजरायली नियंत्रित इलाके से लगभग पांच किलोमीटर (3 मील) दूर हुआ था.

नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा…

नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दक्षिणी शहर खान यूनिस के मुवासी इलाके में इजरायली सैनिकों द्वारा गोली मारी गई एक फिलिस्तीनी महिला का शव मिला है. अल-अक्सा मार्टियर्स अस्पताल के मुताबिक, एक अलग हमले में तीन भाइयों की मौत हो गई है. संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से गाजा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसमें हाल के दिनों में हाइपोथर्मिया से मरने वाले दो शिशु भी शामिल हैं.

Latest News

Bhojshala: भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूजा और नमाज़ को लेकर दिया ये आदेश

Bhojshala News: आज (गुरुवार) को सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश के धार जिले में मौजूद भोजशाला कॉम्प्लेक्स को लेकर...

More Articles Like This

Exit mobile version