Maharashtra Accident: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में थार में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन का पता चला. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया
बताया गया है कि रायगढ़ जिले के ताम्हिनी घाट इलाके में एक थार के 400 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट पर पिकनिक मनाने गए छह युवकों की एक एसयूवी के 400 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों जान चली गई.
18 से 22 साल के बीच हैं मृत युवकों की उम्र
पुलिस ने बताया कि हालांकि, यह दुर्घटना मंगलवार तड़के हुई, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही इसकी सूचना मिली. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह से कुछ लड़कों से संपर्क टूटने के बाद उनके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की लोकेशन ताम्हिनी घाट पर ट्रेस की और मानगांव पुलिस स्टेशन के लोगों ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सड़क के एक मोड़ पर टूटी हुई सेफ्टी रेलिंग मिलने के बाद, पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और वाहन को घाटी में एक पेड़ में फंसा हुआ पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच हैं. ये सभी पीड़ित सोमवार की देर शाम पुणे से थार एसयूवी में सवार होकर निकले थे. अधिकारी ने कहा कि कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन आशंका है कि ड्राइवर ने मौके पर गाड़ी से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया.