बरेली बवाल में बड़ा एक्शन: मौलाना तौकीर के करीबी का मार्केट सील, पुलिस को दी थी ये धमकी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bareilly Violence: यूपी के बरेली में बवाल कराने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खान फिलहाल जेल में हैं. वहीं उनके करीबी आईएमसी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस और पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम खां पर जिला और पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. सोमवार को नगर निगम ने नावल्टी चौराहे स्थित पर डॉ. नफीस की मार्केट को सील कर दिया है. नफीस ने बवाल से पहले पुलिस के हाथ काटने और वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी. शहर के नावल्टी चौराहे पर पहलवान साहब के मजार के पास स्थित नफीस की मार्केट पहले से ही विवादित है. इस मार्केट के नाले पर बने होने का मामला कोर्ट में चल रहा है, जिस पर स्टे है.

दुकानों के साथ IMC का दफ्तर भी सील

नावल्टी चौराहे पर स्थित मार्केट में 36 दुकानों के साथ मौलाना तौकीर रजा की पार्टी आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) का दफ्तर भी है, जो दूसरे फ्लोर पर है. दुकानों के साथ ही आईएमसी का दफ्तर भी सील किया गया है. डॉ. नफीस मौलाना तौकीर का दाहिना हाथ बताया जाता है. वह खुद को वक्फ की बोर्ड संपत्ति का मुतवल्ली (संपत्ति की देखरेख करने वाले) बताकर किराए की वसूली करता है.

डॉ. नफीस पर वक्फ की संपत्ति के साथ उसकी खरीद-फरोख्त का भी आरोप लग चुका हैं. नौमहला मस्जिद के पास वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बनाई गई दुकानों को भी बेचने के मामले ने तूल पकड़ा था. हालांकि, दबाव में आकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था. इस पूरे प्रकरण में डॉ. नफीस पर उसके बिगड़ैल बोल अब भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

इंस्पेक्टर को दी थी हाथ-पैर काटने की धमकी 

डॉ. नफीस ने आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर उतारने पर किला इंस्पेक्टर को हाथ पैर काटने और वर्दी उतारने की धमकी दी थी. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में वह कहा रहा है कि मैंने किला इंस्पेक्टर से साफ कह दिया कि बैनर पर हाथ लगाया तो हाथ काट लूंगा. वर्दियां नहीं बचेगी. इस वीडियो के वायरल होने पर किला थाने में नफीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

More Articles Like This

Exit mobile version