Mexico Plane Crash: मेक्सिको में विमान क्रैश, तीन लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मेक्सिको: दक्षिणी मेक्सिको में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. विमानन अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में ग्वाटेमाला के दो पायलट और एक मैक्सिकन चालक दल के सदस्य की जान चली गई.

अधिकारियों ने कहा कि लार्वा के प्रकोप से लड़ने में शामिल ग्वाटेमाला का एक छोटा विमान शुक्रवार को दक्षिणी मेक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्क्रूवॉर्म मक्खियों को छोड़ते समय विमान नीचे गिर गया.

मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका स्क्रूवॉर्म मक्खी के प्रकोप को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिसके लार्वा मवेशियों को मार सकते हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने अप्रैल में शिकायत की थी कि मेक्सिको इस प्रयास में शामिल अमेरिकी अनुबंधित विमानों को सप्ताह में सात के बजाय 6 दिन संचालित करने पर प्रतिबंध लगा रहा है.

वाशिंगटन ने मैक्सिकन अधिकारियों पर विमानन भागों, उपकरणों और बांझ मक्खी शिपमेंट पर पर्याप्त आयात शुल्क लगाने का भी आरोप लगाया. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिका द्वारा पशुधन आयात पर रोक को अनुचित बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसे शीघ्र ही हटा लिया जाएगा.

Latest News

6 से 8 तक के छात्र के सिलेबस में जोड़ा गया आयुर्वेद, दिनचर्या और स्वास्थ्य के सिद्धांत सीखेंगे बच्चे

Ayurveda Education : भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अब स्कूलों के साइंस सिलेबस का हिस्सा बनेगी. प्राप्‍त जानकारी...

More Articles Like This

Exit mobile version