मुहर्रमः गुजरात के धोराजी में बिजली तार से टकराया ताजिया, 24 आए करंट की जद में, दो की मौत

राजकोटः शनिवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बोकारों और गुजरात में बड़ा हुआ. बोकारों ने जहां हाईटेंशन तार से ताजिया सटने से 4 लोगों की मौत और 8 झुलस गए, वहीं गुजरात के धोराजी में मुहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया बिजली के तार से टकराने से 24 लोग करंट की जद में आ गए. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

धोराजी के रसूलपारा इलाके में हुई दुर्घटना
ये दुर्घटना धोराजी के रसूलपारा इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकाला जा रहा था. इसी दौरान ताजिया बिजली लाइन से टकराया गया. जिसके कारण 24 लोग करंट की जद में आ गए. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.

घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार
इस दुर्घटना में घायल लोगों का उपचार धोराजी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है. इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना की जानकारी होने पर सरकारी और निजी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मौके पर पहुंचे आला-अधिकारी
दुर्घटना की जानकारी होते ही धोराजी पुलिस और जीईबी अधिकारी सहित कई नेता मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा डिप्टी एसपी रत्नो पीआई गोहिल, पीएसआई जडेजा भी धोराजी के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

सामने आया हादसे का वीडियो
मालूम हो कि इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक ताजिया बिजली की लाइन से टकरा गया. इस घटना के बाद कई लोग अचानक बेहोश होकर सड़क पर ही गिर पड़े और कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे. हादसे के दौरान कई बच्चे भी करंट की जद में आए हैं.

बोकारों में भी हुई ताजिया के तार से सटने की घटना
बता दें कि शनिवार की सुबह बोकारो के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में ताजिया जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में ताजिया सटने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Latest News

Satyapal Malik: नहीं रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह लंबे...

More Articles Like This

Exit mobile version