नई दिल्लीः BJP सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट, कहा- राहुल गांधी ने धक्का दिया

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को चोट लगने की खबर है. दरअसल, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला. जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौराप दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. इस बीच भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल देखे गए. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए. इसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए.

आरोप का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि हां! ऐसा हुआ. वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश रहे थे. मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई.

क्यों आमने-सामने आए बीजेपी-कांग्रेस सांसद?
दरअसल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला. इसके जवाब में भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आई.

 

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This