Pahalgam Attack: पाकिस्तान पर भारत की एक और करारी चोट, कारोबार को पूरी तरह से किया बंद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. भारत ने पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के सीधे या किसी भी तरह से आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना के मुताबिक, यह निर्णय Foreign Trade Policy – FTP 2023 में संशोधन कर लिया गया है. इस रोक के तहत अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से हो, इन सभी आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है.

इस अधिसूचना में विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है. FTP में जोड़ा गया नया खंड “पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध” के अंतर्गत कहा गया है.

डायरेक्ट या इनडायरेक्ट नहीं आएगा कोई सामान

पाकिस्तान से उत्पन्न या वहां से निर्यात किए गए सभी प्रकार के माल, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात करने योग्य हों या किसी अन्य नियम के तहत अनुमत हों, उनका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आयात या ट्रांजिट तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है, जब तक कि कोई अगला आदेश जारी न किया जाए.

इस प्रतिबंध में कोई भी छूट केवल भारत सरकार की विशेष स्वीकृति के बाद ही दी जाएगी. भारत द्वारा यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी और 17 से अधिक लोग घायल हुए थे. मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे.

भारत की ओर से अब कूटनीति के साथ-साथ आर्थिक और व्यापारिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं. सिंधु जल संधि की समीक्षा, पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की छवि को लेकर सख्त अभियान यह दिखाता है कि भारत अब आतंकवाद को सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि बहुआयामी रणनीति से जवाब दे रहा है.

Latest News

राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का निधन, नोएडा में अंतिम संस्कार, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने शामिल होकर दी...

देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में...

More Articles Like This

Exit mobile version