Pakistan Balochistan Attack: एक बार फिर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया गया है. बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने कलात और केच जिलों में पाकिस्तानी सेना को टारगेट करते हुए आईईडी धमाके किए हैं. इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के तीन जवान मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.
जाने कहां-कहां हुए हमले
बलूच विद्रोहियों के अनुसार, पहला हमला कलात जिले के ग्रेप इलाके में तब हुआ, जब पाकिस्तानी सैनिक अपने आगे के ठिकानों पर सामान और राशन पहुंचा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास्ट में दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा हमला केच जिले के गोरकोप इलाके में हुआ है. यह हमला तब हुआ, जब पाकिस्तानी सेना की बम डिफ्यूज यूनिट सड़क मार्ग साफ कर रही थी. इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल है.
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
इन हमलों को लेकर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियंद बलोच ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि हमले संगठन के लड़ाकों ने किए हैं. कार्रवाई पाकिस्तान की कब्जे की नीतियों के खिलाफ की गई है. बलूचिस्तान लगभग दो दशकों से अशांत है. स्थानीय जातीय बलूच समूहों और उनसे संबंधित अन्य पार्टियों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है. हाल के दिनों में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए कई घातक हमले किए हैं.
बलूचिस्तान में लगातार हो रहे आतंकी हमले
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हाल ही में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कम से कम 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी. हमला उस वक्त किया गया था, जब पाकिस्तानी सेना का मूवमेंट हो रहा था. इससे पहले एक बाजार के पास बम विस्फोट में 4 लोगों की जान चली गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे.