Pakistan: पाकिस्तान सरकार के खिलाफ PoK के लोगों का फूटा गुस्सा, दुकान-रास्ते बंद, इंटरनेट ठप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan occupied Kashmir protests: अपनी मांगों को लेकर AAC पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. सोमवार को आवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने PoK के कई इलाकों में हल्ला बोल दिया. कई जगहों पर बंद का आयोजन किया गया और चक्का जाम कर दिया गया.

PoK में विरोध प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान से नाराजगी बताई जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए इस्लामाबाद ने बड़ी संख्या में सुरक्षाबल PoK में तैनात कर दिए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी ठप कर दी गई है.

AAC एक सिविल सोसाइटी है, जो पिछले काफी समय से PoK में सुधार की मांग कर रही है. दशकों से PoK राजनीतिक भेदभाव और आर्थिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है. AAC ने अब इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. AAC ने पाकिस्तान सरकार के सामने 38 पॉइंट की मांग रखी है.

क्या है लोगों की मांग?

PoK की विधानसभा में 12 सीटें पाकिस्तान में रहने वाले कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित हैं. AAC ने इस प्रावधान को भी खत्म करने की मांग की है. इसके अलावा सब्सीडी, मंगला हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली के काम दाम और इस्लामाबाद के पुराने वादों को पूरा करने की मांग कर रही है.

AAC के नेता शौकत नवाज मीर के मुताबिक, हमारा अभियान किसी संस्था के खिलाफ नहीं है, लेकिन पिछले 70 वर्शों से PoK के लोगों को मौलिक अधिकार नहीं मिले हैं. बस अब बहुत हो गया. या तो हमें हमारे अधिकार दो या फिर लोगों के गुस्से का सामना करें.

पाकिस्तान सरकार कर रही है ताकत का इस्तेमाल

PoK में चल रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ताकत का इस्तेमाल कर रही है. हजारों की संख्या में लोग PoK की सड़कों पर मार्च निकाल रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए पंजाब से पुलिस भेजी गई है. शनिवार और रविवार को पुलिस ने PoK में घुसने और बाहर निकलने की कई जगहें सील कर दिया.

बातचीत का नहीं निकला कोई नतीजा

पाकिस्तान सरकार ने 1000 के लगभग सुरक्षाबलों की टीम इस्लामाबाद से PoK के लिए रवाना की है. वहीं, दूसरी तरफ AAC से भी बातचीत चल रही थी. 13 घंटे की बैठक के बाद भी इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. पाकिस्तान ने कश्मीरी शरणार्थियों की आरक्षित सीटें खत्म करने से साफ मना कर दिया.

Latest News

बिहार में किसकी सरकार? विधानसभा चुनाव का परिणाम आज होगा जारी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वो‍टों की गिनती

Bihar Vidhan Sabha chunav 2025 Result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी...

More Articles Like This