Pakistan: पाक में बढ़ रहा बवाल, अडियाला जेल के पास इमरान खान की बहनों ने दिया धरना, कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Imran Khan Sisters Protest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं. उनकी बहनें, अलीमा खान, नोरीन खान नियाजी और उज्मा खान ने रावलपिंडी के फैक्ट्री नाका के पास धरना दिया है. खान की बहनों इस वजह से धरना दिया, क्योंकि उन्हें अडियाला जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पिछले कई हफ्तों से खान का परिवार विरोध-प्रदर्शन कर रहा है, क्योंकि उन्हें पूर्व पीएम से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-II मामले में 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय अध्यक्ष जुनैद अकबर और मुश्ताक गनी सहित PTI के वरिष्ठ नेता भी धरना में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए इमरान खान की बहन अलीमा ने कहा कि हर मंगलवार को उन्हें इमरान से मिलने से रोका जाता है. अलीमा ने यह आरोप भी लगाया कि अधिकारी उनसे डरते हैं. उन्होंने दावा किया कि इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों को एकांत कारावास में रखा गया है और उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है.

विरोध प्रदर्शनों की तैयारी

अलीमा ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक ने पहले ही विरोध-प्रदर्शनों की तैयारी के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक बार ऐसा आह्वान किए जाने के बाद, बातचीत के बारे में बात करने वाला कोई भी व्यक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के विरोध-प्रदर्शन और लियाकत बाग में जमात-ए-इस्लामी की सभा से पहले रावलपिंडी में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

रावलपिंडी में है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

ट्रिब्यून के मुताबिक, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रावलपिंडी भर में 1,300 से अधिक पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. अधिकारियों का हवाला देते बताया गया कि तैनाती में 2 पुलिस अधीक्षक, 7 पुलिस उपाधीक्षक, 29 इंस्पेक्टर और स्टेशन अधिकारी, 92 उच्च अधीनस्थ और 340 कांस्टेबल शामिल हैं. इसके अलावा एलीट फोर्स कमांडो के 7 सेक्शन, 22 रैपिड इमरजेंसी और सुरक्षा संचालन कर्मी, एंटी-रायट्स मैनेजमेंट विंग के 400 सदस्यों को तैनाती की गई है.

Latest News

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 663 लोग गिरफ्तार, नौ हथियार भी बरामद, यूनुस के शासन में बनी अराजकता की स्थिति

Dhaka: बांग्लादेश में हिंसा के बीच 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 663 लोगों को गिरफ्तार...

More Articles Like This

Exit mobile version