Philippines Earthquake: फिलीपींस से इस वक्ता की बड़ी खबर सामन आई है. यहां भूकंप ने तबाही मचाई है. मंगलवार रात आए 6.7 तीव्रता के भूकंप में गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इस भूकंप की वजह से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर है, जकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जहां गिरजाघर स्थित है. फिलीपींस दुनिया के सबसे अधिक आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. यहां हर वर्ष तूफान और चक्रवात भी आते हैं. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग भयवश घर से बाहर सड़कों पर निकल गए.
बढ़ सकता है मृतकों आंकड़ा
आपदा कार्यों से जुड़े अधिकारी रेक्स यगोट ने एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया कि बोगो सेबू प्रांत का एक तटीय शहर है, जिसकी आबादी लगभग 90,000 है. इस शहर में कम से कम 14 निवासियों की मौत हो गई है. बोगो में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन और चट्टानों से प्रभावित एक पहाड़ी गांव में मशीनों को ले जाने की कोशिश जारी है.
अधिकारी ने क्या बताया?
एक अन्य अधिकारी ग्लेन उर्सल ने बताया, “बोगो इलाके में आना-जाना मुश्किल है क्योंकि यहां खतरा है.” उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. शहर के आपदा कार्यालय की प्रमुख जेम्मा विलामोर ने एपी को बताया कि बोगो के पास मेडेलिन शहर में कम से कम 12 निवासियों की मौत हुई है. कुछ लोगों की मौत सोते समय घरों की छत और दीवारों के गिरने से हुई. हालात को देखते हुए फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने सेबू और निकटवर्ती लेयटे और बिलिरन प्रांतों के तटीय क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने को कहा है.
पहले तूफान ने मचाई थी तबाही
फिलीपींस के सेबू और अन्य प्रांत अभी भी चक्रवात ‘बुआलोई’ से उबर ही रहे थे कि अब भूकंप ने तबाही कबर बरपा दिया है. तूफन की वजह से फिलीपींस में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकांश लोगों की जान डूबने और पेड़ गिरने से गई थी.