Prabhat Pandey Death Case: नोट‍िस के बाद भी हाज‍िर नहीं हुए अजय राय, SIT ने इन लोगों के दर्ज किए बयान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prabhat Pandey Death Case: पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में प्रभात पांडेय की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है. शनिवार को टीम ने 6 लोगों के और बयान दर्ज किए हैं. हालांकि, नोटिस जारी होने के बाद भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तय समय पर बयान दर्ज करवाने के लिए नहीं पहुंचे हैं.

इस मामले में एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने हुसैनगंज थाने में इस मामले में 6 और कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं. जिसमें शहजाद आलम, अमित श्रीवास्तव मनोज, द्वारिका, जितेंद्र और प्रेम शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों से प्रभात को कब और किन हालातों में देखा, आखिरी बार किससे बात हुई सहित अन्य सवालों के साथ-साथ कौन-कौन उसके साथ था, इसकी जानकारी ली है.

उधर, पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित करीब 20 लोगों के बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस जारी किया था. सभी को दो दिन का वक्त दिया गया था. शनिवार को इन सभी को बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचना था, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं. पुलिस की मानें तो सभी को दोबारा नोटिस जारी की जाएगी. वहीं, सूत्रों की मानें तो पुलिस से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को आने की बात कही है.

इन लोगों को जारी हुआ नोटिस
एसआइटी टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कार्यालय में काम करने वाले मनोज, नंदा बल्लभ, विजय, पंकज, मनोज वर्मा सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है. उनके बयान के बाद कार्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

जांच टीम में ये लोग हुए शामिल
डीसीपी मध्य रवीना त्यागी की तरफ से गठित की गई एसआइटी टीम में पांच लोगों को शामिल किया गया हैं. टीम का पर्यवेक्षण एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल करेंगे. वहीं, जांच हुसैनगंज थाने के अतिरिक्त निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह करेंगे. उनके सहयोग में महानगर थाने के दारोगा गजेंद्र सिंह, हजरतगंज के गोपाल शर्मा, कैसराबाग के काशी सिंह और महानगर से अरुण प्रताप सरोज शामिल रहेंगे.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This