Raja Murder Case: राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, रोते हुए राजा की मां से मांगी माफी, बोला…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा हत्याकांड से एक तरफ जहां राजा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं पत्नी द्वारा पति की हत्या की साजिश को लेकर हर कोई स्तब्ध है. पत्नी सोनम रघुवंशी को हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस घटना से दोनों परिवार सदमें में हैं. बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित निवास पर मिलने पहुंचा. वह राजा की मां के पैर छुआ और रोने लगा.

भाई ने कहा, सोनम को होनी चाहिए फांसी

इंदौर में मृतक राजा के घर बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक अपने जीजा राजा के घर पहुंच गया. घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे. घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा. राजा की मां भी उसे देखकर फफक कर रोने लगी.

raja raghuvanshi murder case

उसने पहले राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी. उसने सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी. उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए. राजा की मां भी रो रही थी. उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी. इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा, उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा.

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया

सोनम के भाई गोविंद ने मीडिया को बताया कि मैंने माफी मांग ली है. इस परिवार ने एक बेटे को खोया है. राजा मेरा प्रिय था. आज से इस परिवार की सारी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. सोनम दोषी है तो फांसी पर चढ़ाया जाए. गोविंद ने बताया कि गाजीपुर से जब सोनम का फोन आया तो वह फूट फूटकर रो रही थी और घबराई हुई थी. मैं सत्य के साथ हूं. इंसाफ के लिए वकील भी मेरी तरफ से रहेगा. हमें पता होता तो कहानी यहां तक नहीं पहुंचती. जितेंद्र रघुवंशी हमारा कर्मचारी है, मौसी का लड़का भी है. उसका हवाला कारोबार से लेना-देना नहीं है.

सोनम के भाई ने कहा, राज से नहीं था कोई अफेयर
मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई ने कहा कि सोनम और राज के अफेयर की बातें झूठ हैं. उनका कोई अफेय़र नहीं था. वह उसे राखी बांधती थी. राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था. गोविंद राजा के परिवार के अन्य लोगों से भी मिलने की कोशिश करता रहा.

सोनम ने शिलांग जाने से पहले राजा का कराया था वजन
राजा के भाई ने कहा कि शिलांग जाने से पहले राजा का सोनम ने वजन कराया था और खुद का वजन किया था. सोनम का वजन राजा से चार-पांच किलो ज्यादा था. गोविंद का वजन 65 किलो ग्राम था. भाई ने आरोप लगाया कि सोनम वजन कर यह देखना चाहती थी कि वह राजा को अकेले खाई से फेंक सकती है या नहीं. उसने हमराज फिल्म की तर्ज पर राजा को मारने का प्लान बनाया था.

More Articles Like This

Exit mobile version