आतंकवाद का खत्‍मा करने की कोशिश या फिर कोई…, ट्रंप ने आसिम मुनीर को भेजा यूएस आर्मी डे परेड में शामिल होने का न्‍योता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Army Day: राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 14 जून को अमेरिका के आर्मी डे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी आर्मी फील्ड मार्शल और सेना प्रमुख आसिम मुनीर न्योता भेजा है. ऐसे में 12 जून को आसिम मुनीर वॉशिंगटन डीसी पहुंच सकते हैं.

दरअसल, पाकिस्‍तानी सूत्रों के मुताबिक, आसिम मुनीर को 250th यूएस आर्मी डे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए अमेरिका की ओर से न्योता भेजा गया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकियों के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.

अमेरिका से पाकिस्‍तान मांग सकता है ये आश्वासन

इसके अलावा, अफगानिस्तान और भारत में आतंकी हमले करवाने वाले टेरेरिस्ट ग्रुप्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी मुनीर पर दबाव बनाया जा सकता है. हालांकि इसके बदले में पाकिस्तान अमेरिका से तहरीक-ए-तालिबान (TTP) को लेकर आश्वासन मांगेगा, जो अफगानिस्तान की सीमा में छिपकर पाकिस्तान के अंदर हमले कर रहा है. बता दें कि इस समय टीटीपी पाकिस्तानी सेना का सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है, जिसे वो काबू नहीं कर पा रहे है.

क्‍या भारत को झुकाने की है अमेरिका की चाल?

पाकिस्तानी सेना प्रमुख को ट्रंप का न्‍योता देना इस सवाल खड़े कर रहा है कि कहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति भारत को अपने शर्तो पर झुकाने की कोशिश तो नहीं कर रहे, जिसमें ट्रेड टैरिफ, रूस के बजाय अमेरिका से फाइटर जेट खरीदने का दबाव और भारत-पाकिस्‍तान सीजफायर में ट्रंप की भूमिका को नकारना शामिल है.

इसके अलावा, हाल ही पाकिस्तान सरकार के अपनी सेना की मर्जी के बिना कोई कदम नहीं उठा पाने की बात जगजाहिर होने के बावजूद ट्रंप ने खुलेतौर पर वहां के राजनीतिक नेतृत्व को बेहद मजबूत बताया है. ऐसे में ट्रंप की ये सारी बातें उनके पाकिस्‍तान की ओर झुकाव होने की बात को स्‍पष्‍ट करती हुई प्रतीत हो रही है.

इसे भी पढें:-यूं ही नहीं रूस है भारत का खास दोस्त, मॉस्को ने नई दिल्ली को दिया ऐसा ऑफर, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

Latest News

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए यूट्यूब बैन, नियमों के उल्‍लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

YouTube ban in Australia: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल,...

More Articles Like This

Exit mobile version