मंडी: हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां मंडी जिले में रविवार की देर रात एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
मगरुगला में देर रात हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, सराज विधानसभा के मगरुगला में रविवार की देर रात एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुबह दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर पड़ी लोगों की नजर
बताया जा रहा है कि सुबह लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों को खाई से निकाला. इसके बाद घायलों को घायलों को 108 एम्बुलेंस से जंजैहली अस्पताल लाया गया.
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.