पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ उठाई आवाज, शहबाज ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को किया सपोर्ट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Us-Pakistan : हाल ही में अमेरिका ने ईरान के फोर्डो और इस्फहान न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था. उस हमले के दौरान अमेरिका ने ईरान पर बी-2 बॉम्बर से तबाही मचाने वाले बम गिराए थे. बता दें कि अमेरिका ने जिस मकसद से हमला किया था, अब पाकिस्तान उसी के खिलाफ खड़ा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, उसने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का समर्थन किया है. फिलहाल वर्तमान समय में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन पाकिस्तान दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे पर दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हो सकते हैं.

इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुलाकात के दौरान ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन से ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन किया. ऐसे में उनका कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांति के लिए है और उसके पास परमाणु ऊर्जा को विकसित करने का पूरा अधिकार है.

पाकिस्तान ने ईरान को किया सपोर्ट

बता दें कि अमेरिका-इजरायल हमेशा से ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम का विरोध करते रहे हैं. क्‍योंकि इन दोनों का कहना है कि ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि 2015 में अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते के तहत उसकी परमाणु गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसके साथ ही इसे रद्द करके 2018 में इससे भी कड़े प्रतिबंध लगाए. लेकिन अब पाकिस्तान ने ईरान का साथ देकर अमेरिका के खिलाफ आवाज उठा दी है.

 इसे भी पढ़ें :- एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध, गोल्फ क्लब में अचानक घुसा नागरिक विमान, भेजें गए फाइटर जेट

Latest News

आज ग्रेटर नोएडा जाएंगे CM योगी, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (19 सितंबर) को ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे. वह इंडिया एक्सपो सेंटर...

More Articles Like This