सीवान: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां सीवान जिले में संगीन वारदात को अंजाम दिया गया है. सहायक अवर निरीक्षक (ASI) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई. यह वारदात दरौदा थाना क्षेत्र में सिरसाव नवका टोला गांव में हुई है. इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी हैं.
खेत में मिला एसएसाई अनिरुद्ध कुमार खून से लथपथ शव
मिली जानकारी के अनुसार, अनिरुद्ध कुमार दरौदा थाने में तैनात थे. वह हमेशा मेहनती अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. अनिरुद्ध बुधवार की रात गांव में गश्त पर थे. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एसएसाई का खेत में खून से लथपथ शव तो पुलिस को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. उनके गले पर गहरी चोट के निशान हैं. देखते ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी धारदार हथियार से गले पर वार किया गया है. सूचना पर सीवान एसपी मनोत तिवारी भी मौक पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.
एसपी मनोज तिवारी ने बताया
एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि जांच के लिए पुलिस की एक खास टीम बनाई है. इसके साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हत्या का कारण क्या है, इसकी जांच की जा रही है.जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा.
घटना को लेकर लोग लगा रहे तरह-तरह का कयास
उधर, एसएसाई की हत्या की वारदात को लेकर लोगों भय है. लोगों में दबी जुबान से यह चर्चा कर रहे है कि आखिरकार एएसआई खेत में कैसे पहुंचे. घटना को लेकर तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं.