Shamli Crime: गोली मारकर होटल मालिक की हत्या, निकले थे मॉर्निंग वॉक पर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shamli News: यूपी के शामली सनसनीखेज खबर आ रही है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक होटल मालिक को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई.

बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड निवासी शिवकुमार उर्फ गुड्डन का कैराना मार्ग पर लावण्य होटल है. रोज की तरह रविवार सुबह साढ़े चार बजे वह पूर्वी यमुना नहर पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में कोतवाली आदर्श मंडी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया. एसपी राम सेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधितों को बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि मृतक गुड्डन कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था और उस पर 2002 से 2015 तक अपराध किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Latest News

भविष्य में इंसानों को काम करने की नही पड़ेगी जरूरत, Elon Musk ने बनाया हाई-टेक प्लान

Elon Musk : वर्तमान में अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने गरीबी को मिटाने के लिए एक हाई-टेक प्लान...

More Articles Like This

Exit mobile version