Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की लखीमपुर सदर तहसील स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में शुक्रवार को रजिस्ट्री के दौरान विवाद हो गया. माधुरी देवी अपना 1000 स्क्वायर फीट के प्लांट का आधा हिस्सा जमुना देवी के नाम बैनामा कर रही थीं. लेकिन, शिव देवी के परिवार वालों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि जमुना देवी को उनका प्लांट पहले से जिस ओर है, उसी तरफ का हिस्सा दिया जाए. इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. रजिस्ट्रार के सामने ही लात-घूंसे और लाठी-डंडे चलने लगे. शिव देवी के परिवार ने पहले ही इसको लेकर रजिस्ट्रार को प्रार्थना पत्र दिया था,लेकिन विवाद नहीं रूका.
