अरुणाचल प्रदेश में भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरा ट्रक, 22 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे से लोगों का दिल दहल गया है. बताया जा रहा है कि मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक खतरनाक पहाड़ी रास्ते से फिसलकर हजारों फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 22 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अब तक सिर्फ एक मजदूर ही जिंदा निकाला गया है.

प्रोजेक्ट साइट पर जा रहे थे मजदूर

बताया गया है कि यह हादसा बुधवार हायलांग-चगलाघम मार्ग पर मेटेंगलियांग के पास हुआ. सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी चाय बागान के रहने वाले थे. वह कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने अरुणाचल प्रदेश में एक प्रोजेक्ट साइट पर जा रहे थे. इसी दौरान तीखे मोड़, सीधी चढ़ाई-उतराई और गहरी खाइयों वाले खतरनाक रास्ते पर ट्रक खाई में गिर गया.

रेस्क्यू टीम ने बरामद किए 13 शव

हादसे की जगह से रेस्क्यू टीम ने 13 शवों की बरामदगी की है. अन्य की तलाश जारी है. मौके पर खड़ी ढलान, बेहद मुश्किल इलाका और खराब रास्तों की वजह से बचाव कार्य में काफी परेशानी हो रही है. पुलिस, जिला प्रशासन, SDRF और सेना की टीमें मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं. सभी बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. असम और अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

इन मृतक मजदूरों की हुई पहचान

मृतकों में बुधेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जॉन कुमार, पंकज मांकी, अजय मांकी, विजय कुमार, अभय भुमिज, रोहित मांकी, बिरेंद्र कुमार, अगोर टांटी, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनाश मुंडा शामिल हैं. अभी तक तीन अन्य मजदूरों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है.

Latest News

क्रोएशिया: सावा नदी में पलटी अवैध प्रवासियों को ले जा रही नाव, तीन की मौत, कई घायल

Croatia Boat Mishap: दक्षिण पूर्व यूरोप का देश क्रोएशिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वी क्रोएशिया में गुरुवार...

More Articles Like This

Exit mobile version