UP News: जेसीबी ले उड़ा बाइक सवार मां-बेटे की जिंदगी, घर में मचा कोहराम

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: शनिवार की दोपहर यूपी के सुल्तानपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक जेसीबी सहित फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई.

बेटे सौरभ के साथ जा रही मां ऊषा
जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के बलईपुर निवाासी दीपक की पत्नी ऊषा देवी (40 वर्ष) और उनका पुत्र सौरभ (17 वर्ष) बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के पास जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दिया. इससे मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद जेसीबी सहित फरार हुआ चालक
दुर्घटना के बाद चालक जेसीबी सहित मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल के लिए निकल गए. पुलिस जेसीबी चालक की तलाश में जुटी है.

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This