Iran Protest: ईरान में जारी तनाव और विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका ने अपने युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन को दक्षिण चीन सागर से पश्चिम एशिया की तरफ रवाना किया है. सूत्रों के हवाले से ये दावा न्यूज नेशन की व्हाइट हाउस की पत्रकार केली मेयर ने किया है. सोशल मीडिया पर केली ने एक पोस्ट साझा कर ये जानकारी दी.
केली मेयर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यूएस मिलिट्री हार्डवेयर ईरान से तनाव के बीच पश्चिम एशिया की तरफ बढ़ रहा है. अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर से अपने युद्धपोत को पश्चिम एशिया की तरफ रवाना किया है. एक सूत्र ने न्यूज नेशन को यह जानकारी दी है. युद्धपोत के पहुंचने में एक हफ्ते के करीब का समय लग सकता है.’
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम एशिया में तनाव है और ईरान के साथ अमेरिका की तनातनी चल रही है. ईरान ने भी अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. ईरान में आर्थिक संकट के चलते बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में 2600 से ज्यादा लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और मदद भेजने की बात कही है. वहीं ईरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिका जून वाली गलती न दोहराए. साथ ही ईरान ने बातचीत और कूटनीति के जरिए विवाद सुलझाने की बात कही और कहा कि अमेरिका हमेशा कूटनीति और बातचीत से बचता रहा है.

