‘हां मैं ही हूं राजा की कातिल’, बेवफा पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने सदर पुलिस स्टेशन में एसआईटी की पूछताछ के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की. महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद ​अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. सोनम ने सुनियोजित अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है. सोनम ने मेघालय पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कबूल किया कि उसने ही पति राजा को मरवाया था.

मालूम हो कि राजा रघुवंशी हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए मेघालय पुलिस ने इस जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया था. पुलिस ने बताया कि सोनम ही राजा को मारने के लिए हनीमून के बहाने ही शिलांग ले गई थी.

प्रेमी के साथ मिलकर सोनम ने की हत्या

मेघालय पुलिस के मुताबिक, इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम (25 वर्ष) अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20 वर्ष) के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल थी. दोनों ने योजना को अंजाम देने के लिए तीन हत्यारों को काम पर लगाया था.

राजा रघुवंशी (29 वर्ष) और उनकी पत्नी सोनम की शादी 11 मई को यहीं हुई थी. दोनों 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास (गहरी खाई) में मिला था. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी.

यहां से हुई थी हत्या में शामिल सोनम की गिरफ्तारी

सोनम और उसके साथियों को हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर और यूपी के गाजीपुर से राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफी मांगी और कहा कि इस हत्याकांड की वजह से मेघालय की छवि धूमिल हुई है. उन्होंने मेघालय सरकार को उनके समर्थन में खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया.

राजा रघुवंशी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को कहा कि मेघालय में व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटक सुरक्षित हैं.

भाई ने कहा, सोनम को होनी चाहिए फांसी

उधर, इंदौर में मृतक राजा के घर बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक अपने मृतक जीजा राजा के घर पहुंच गया. घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे. घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा. राजा की मां भी उसे देखकर फफक कर रोने लगी. उसने पहले राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी. उसने सोनम की हरकत पर रोते-रोते माफी मांगी. उसने यहां तक कहा कि सोनम को फांसी होना चाहिए. राजा की मां भी रो रही थी. उसने रोते हुए कहा आखिरी दम तक एहसास नहीं हुआ कि वो ऐसा करेगी. इस पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि मम्मी मैं खुद जाऊंगा, उसकी पेशी करने, सब चीजें मैं खुद करूंगा आपको कुछ नहीं करना है, मैं सजा दिलवाऊंगा.

Latest News

15 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version