Shardiya Navratri 2023: दुर्गा मां के चरणों में बैठकर गाएं ये भजन, बरसेगी विशेष कृपा

Must Read

Mata Rani Ke Bhajan: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है. भक्त इन नौ दिनों तक व्रत रखकर माता रानी का विधि-विधान से पूजन करते हैं. इस दौरान लगभग हर मंदिर में भजन गाए जाते है. मान्यता है नवरात्रि में भजन गाने से माता की विशेष कृपा होती है. इसलिए हम आपके लिए माता रानी के भजन लेकर आए हैं.

1) चलो बुलावा आया है….

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-3
ऊंचे पर्वत पर रानी मां ने दरबार लगाया है,
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-2

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का,
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है.
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-2
जय माता दी… जय माता दी…

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को,
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है,
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-2
जय माता दी… जय माता दी…

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं,
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो मांगा वो पाया है,
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-2
जय माता दी… जय माता दी…

मैं तो भी एक मां हूं माता, मां ही मां को पहचाने,
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने,
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है,
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है-4

2) ओ मां शेरावाली…

ओ मां शेरोवाली…ओ मां शक्तिशाली
मां मेरी मां से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दे तुझे,
दर से न तेरे जायूंगा खाली,
ओ मां शेरोंवाली ओ मां शक्तिशाली…

मां मेरी मां से मिला दे मुझे,
ममता का मैं वास्ता दे तुझे,
दर से न तेरे जायूंगा खाली,
मां शेरोंवाली ओ मां शेरोंवाली…

मां चुप है बेटा रोता है, ऐसा जग में कब होता है-2
पत्थर के मंदिर में रहकर दिल,
दिल भी क्या तेरा मां हो गया पत्थर-2
तेरी दया को जग दूंगा रोकर,
मैं तुझको रुला दूंगा,
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली,

मां शेरोंवाली ओ मां शेरोंवाली-2
सब की माता तब तुझे…मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू -2
जो न दिखाई मां की सूरत,
उठा ले जायूंगा मैं तेरी मूरत-2
सब कुछ है धनवालों,
का निर्धन के बस मात पिता,
दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली,
मां शेरोंवाली ओ मां शेरोंवाली-2

अपने भक्तों की तुझको कसम,
दिल के सच्चों की तुझको कसम,
तेरे बच्चों की तुझको कसम,
न अपनों को दे यह सजा,
अपने भक्तों की तुझको कसम,
दिल के सच्चों की तुझको कसम,
तेरे बच्चों की तुझको,
कसम न अपनों को दे यह सजा,
ओ मां शेरोंवाली ओ मां शक्तिशाली-2

त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो,
पे सर को चढ़ा दूंगा,
रंग देगी तुझको लहू की लाली,
मां शेरोंवाली ओ मां शेरोंवाली-2

Latest News

Rakhi Sawant: राखी सावंत की होने वाली है ट्यूमर की सर्जरी! एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर मांगी दुआ

Rakhi Sawant: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय बीमारी से जूझ रही हैं. 14...

More Articles Like This