“ये जनता की जीत,” अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त के बाद Maithili Thakur ने दी प्रतिक्रिया

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election Result: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. गायिका की आवाज का जादू तो पहले ही लोगों को पसंद था, लेकिन अब लगता है कि जनता उन्हें विधायक के रूप में देखने के लिए भी तैयार है.

बिनोद मिश्रा चल रहे पीछे Bihar Election Result

गायिका 15 राउंड की काउंटिंग में अभी तक सबसे आगे चल रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है. बिनोद मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के बिप्लव कुमार चौधरी भी काफी पीछे चल रहे हैं. अब क्षेत्र में मिलती बढ़त और बिहार में एनडीए की बढ़त पर मैथिली ठाकुर ने खुशी जाहिर की है.

ये मेरे लिए सौभाग्य की बात

मैथिली ठाकुर ने कहा, “ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार की महिलाओं ने, यंग वोटर्स ने, पहली बार वोट देने वाली बच्चियों ने मुझपर भरोसा जताया है और मैं उनके भरोसे पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी.” पीएम मोदी को ‘विकास पुरुष’ बताते हुए उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया.

यह जनता की जीत होगी

उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों का विश्वास है, और यह जीत अकेले हमारी नहीं होगी, यह जनता की जीत होगी, बिहार की जीत होगी. मैंने ज़मीन पर देखा है कि कैसे लोग हमारे विकास पुरुष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ते हैं. यह मेरा पहला चुनावी अनुभव था, मैंने लोगों के मन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्यार देखा. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए यह चुनाव लड़ने का अवसर मिला.” जीत की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने ‘बधाईयां बाजी अंगने में’ में गीत गाकर भी गुनगुनाया.

बिहार विधानसभा चुनाव में जमकर किया था प्रचार

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर ने जमकर प्रचार किया था और महिलाओं और युवा बच्चियों को अपनी तरह आकर्षित करने की पूरी कोशिश की थी. उनका कहना था कि उन्होंने बिहार में एनडीए के राज में विकास होते हुए देखा है और वे भी अपनी पार्टी की राह पर चलकर बिहार के भविष्य को और आगे ले जाने का काम करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Result: भाजपा का राहुल गांधी पर तंज, ‘एक और चुनाव, एक और हार, अवॉर्ड तो राहुल गांधी..’

Latest News

रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला, चार की मौत, 27 घायल, 11 इमारतें क्षतिग्रस्त

Kyiv: रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. राजधानी...

More Articles Like This

Exit mobile version