पटना में भारत एक्सप्रेस का मेगा कॉन्क्लेव, CMD उपेंद्र राय ने पत्रकारिता की बदलती भूमिका पर रखे विचार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bharat Express Bihar Conclave: पटना में आज 6 अक्टूबर को भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क ने एक भव्य मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन किया. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता और प्रमुख चेहरे शामिल हुए. कॉन्क्लेव की शुरुआत में भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और इसे चैनल की लॉन्चिंग के बाद पटना में पहला बड़ा आयोजन बताया.

उन्होंने कहा कि भारत एक्सप्रेस ने बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक लगभग हर जिले में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं, लेकिन पटना में इस तरह का कॉन्क्लेव पहली बार हो रहा है. सीएमडी उपेन्द्र राय ने अपने संबोधन में पत्रकारिता की बदलती प्रकृति और तकनीकी क्रांति पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत एक्सप्रेस को बहुत कम समय में देश के तमाम बड़े प्लेटफॉर्म्स जैसे डीडी फ्रीडिश, टाटा प्ले, डिश टीवी, डी2एच, एयरटेल और जियो पर जगह मिल चुकी है. इस मौके पर मंच पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद थे, जिनके साथ राज्य की कानून-व्यवस्था, नए कानूनों और हाल के संशोधनों पर चर्चा हुई.

अपने ओपनिंग रिमार्क्स में सीएमडी उपेन्द्र राय ने पत्रकारिता की ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने 1787 में ब्रिटिश विचारक एडमंड बर्क का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका पर नजर रखने के लिए चौथे खंभे के रूप में प्रेस की स्थापना की गई थी. प्रेस की यही भूमिका आज भी उतनी ही अहम है और इस पर गंभीर चर्चा जरूरी है कि पत्रकारिता कितनी जिम्मेदार होनी चाहिए.

भारत एक्सप्रेस के सीएमडी ने कहा कि पत्रकारिता के साधन समय के साथ लगातार बदलते रहे हैं. प्रिंट से इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक से डिजिटल और अब डिजिटल से आगे बढ़कर सोशल मीडिया सबसे शक्तिशाली माध्यम बन चुका है. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया ने लोगों को ऐसा हथियार दिया है जिसके लिए किसी न्यूज़ रूम या अनुमोदन की जरूरत नहीं. आज हर हाथ में मौजूद मोबाइल फोन ही सबसे बड़ी ताकत है.”

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने मणिपुर की हालिया घटना का उल्लेख किया, जब एक फेसबुक पोस्ट ने दो महिलाओं से जुड़े मामले को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दे दिया और संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मुख्यधारा मीडिया उस समय पीछे रह गया, लेकिन सोशल मीडिया ने लोगों की उम्मीदों और भरोसे को नई ऊंचाई दी.

तकनीकी बदलावों का जिक्र करते हुए सीएमडी उपेन्द्र राय ने कहा कि तकनीक हमेशा दो काम करती है, लोगों का जीवन आसान बनाना और समय बचाना. उन्होंने चैटजीपीटी जैसे आधुनिक टूल्स का उदाहरण दिया, जो रिसर्च या ड्राफ्टिंग का काम कुछ ही सेकंडों में कर देते हैं. सीएमडी उपेन्द्र राय ने साफ किया कि भारत एक्सप्रेस की पत्रकारिता का मूल उद्देश्य वही है, सत्ता के तीनों स्तंभों पर नजर रखना और लोकतंत्र के चौथे खंभे के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाना.
भारत एक्सप्रेस का पटना कॉन्क्लेव न केवल राजनीतिक विमर्श का मंच बना, बल्कि पत्रकारिता की बदलती चुनौतियों और तकनीक के बढ़ते असर पर भी गंभीर बहस का अवसर प्रदान किया.

Latest News

कानपुर: किसी और से बात करती थी पत्नी, पति ने खामोश कर दी उसकी जिंदगी, खुद भी मौत को लगाया गले

कानपुर: यूपी के कानपुर से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी द्वारा किसी...

More Articles Like This