‘पप्पू, टप्पू और अप्पू… इंडी गठबंधन में तीन बंदरों की जोड़ी’, दरभंगा में बोले मुख्यमंत्री योगी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Asembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्‍य भर में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी बीच राज्‍य में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो सियासी विवाद का केंद्र बन सकता है.

दरअसल, दरभंगा स्थित केवटी विधानसभा में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में तीन बंदर आ गये हैं. पप्पू , टप्पू और अप्पू. पप्पू सच बोल नहीं सकता. टप्पू सच देख नहीं सकता, अप्पू सच सुन नहीं सकता.

बिहार में नहीं है कोई अराजकता और दंगा, सब चंगा  

सीएम योगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,विदेश दौरों में देश के खिलाफ बोलते हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार के कार्यकाल में नरसंहार हुआ लेकिन अब राज्य में कोई अराजकता और दंगा नहीं है. अब मिथिला में सब चंगा है. साथही उन्‍होनें ये भी दोहराया कि बंटेगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.

अपराधियों के छाती पर चलवाते है बुलडोजर

उन्‍होंने कहा कि एनडीए के विजय को बिहार के विजय से जोड़ कर देखना होगा. केवटी विधानसभा सीट पर मुरानी मोहन झा को विजयी बनाइए, असामाजिक तत्व और दंगाई को मत पनपने दीजिए. साथ ही यूपी का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में हमलोग पेशवेर अपराधी के छाती पर बुलडोजर चलवाते हैं. नीतिश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाइए.

आरजेडी और कांग्रेस के समय होता है दंगा

मुख्‍यमंत्री योगी ने आगे कहा कि जब भी बिहार में आरजेडी और कांग्रेस आती है दंगा होता है और अपहरण एक उघोग बन जाता है. केवटी विधानसभा में अब कोई दंगा और आराजकता नहीं है, अब मिथिला में सब चंगा है. आरजेडी के सरकार के समय 76 से अधिक नरसंहार हुआ था बिहार में जातीय दंगा होता था. बंदूक और कट्टा लेकर ये बिहार के व्यवस्था को खराब करते हैं. राहुल गांधी देश से बाहर जाकर देश को अपमानित करते हैं, इन लोगों को एनडीए सरकार का विकास नहीं दिखाता है.

हिन्दू विरोधी है ये पार्टियां

आरजेडी ने बिहार को दंगों में झोंक दिया था. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी और पूरे अयोध्या को लहूलुहान कर दिया था. आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हिन्दू विरोधी हैं, मां जानकी के विरोधी हैं. ये लोग राम का विरोध करते हैं और रामद्रोही है. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे कौन लोग थे जिसके कारण कश्मीर से हिन्दू विहीन हो गए थे, कांग्रेस ने पाप किया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस कश्मीर में पाकिस्तानी बस रहे थे. उन्‍होंने कश्मीर को विवादित किया है, जबकि पीएम मोदी और अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है.

इसे भी पढें:-बाहुबली रॉकेट से नौसेना के सैटेलाइट लॉन्चि‍ग पर PM Modi ने इसरो को दी बधाई, बोले- राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ाया आगे

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This