नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, LJP, HAM और RLM को भी मिली मंत्रिमंडल में जगह

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के फॉर्मूले पर भाजपा और जदयू में सहमति बन गई है. ऐसे में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि शनिवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में छह विधायक पर एक मंत्री के फॉर्मूले पर आगे बढ़ने का फैसला हुआ.

इन पार्टी के विधायकों को भी मिलेगी मंत्रीमंडल में जगह

वहीं, लोजपा (आर) के साथ 6 विधायक से कम संख्या वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को भी सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों चिराग पासवान, जीतनराम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा से भी चर्चा की है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर रविवार को आला नेताओं की बैठक में नई सरकार की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को लेकर बातचीत चल रही है.

किस पार्टी के खाते में कितने मंत्रालय?

सूत्रों के मुताबिक, 89 सीटों वाली भाजपा के हिस्से में 15, 85 सीटों वाले जदयू के 14, 19 सीटों वाली लोजपा (आर) के तीन और हम व आरएलएम के हिस्से में एक-एक मंत्री पद आएगा.  भाजपा पहले की तरह दो डिप्टी सीएम बनाएगी. बता दें कि जीत के सूत्रधार रही महिला बिरादरी से डिप्टी सीएम हो सकती है. वहीं, अब सबसे पहले पांच पांडव, यानी भाजपा, जदयू, लोजपा-आर, हम व आरएलएम अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे. इसके बाद एनडीए की बैठक में सीएम चुना जाएगा.

इसे भी पढें:- मुंबई के नेवल डॉक पर आतंकवादी हमले की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Latest News

S Suresh Kumar Cycling: 70 वर्षीय विधायक ने की कन्‍याकुमारी तक 702 km की साइकिल यात्रा, PM मोदी ने सराहा

Fitness Inspiration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीजेपी विधायक एस सुरेश कुमार को फोन कर उनकी उपलब्धि के...

More Articles Like This

Exit mobile version