तेलंगाना MLC चुनाव में बीजेपी की जीत, बोले PM मोदी- ‘हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना विधान परिषद (MLC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों को जीत पर बधाई दी. भाजपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए तेलंगाना में विधान परिषद की तीन में से दो सीटें जीत ली है. पीएम मोदी ने भाजपा का समर्थन करने के लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्‍ट कर लिखा, मैं तेलंगाना के लोगों को एमएलसी चुनावों में भाजपा के अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारे नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई. मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जो लोगों के बीच बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने इस जीत को जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा की सफलता, जनता के बढ़ते समर्थन और मौजूदा राज्य सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष को दर्शाता है. भाजपा ने तेलंगाना में विधान परिषद (एमएलसी) की तीन में से दो सीटें जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा.
वहीं, एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर भी प्रसन्नता व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के एक पोस्ट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, विजेता उम्मीदवारों को बधाई। केंद्र और आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकारें राज्य के लोगों की सेवा करती रहेंगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.
एनडीए उम्मीदवार ए राजेंद्र प्रसाद और पी राजशेखरम ने आंध्र प्रदेश में स्नातक एमएलसी चुनाव जीता, जबकि एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की.
Latest News

मुजफ्फरपुर: रेलवे लाइन पर मिली दो सगी बहनों की लाश, बैंक में दोनों करती थी नौकरी

Bihar News: बिहार से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को यहां मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना...

More Articles Like This

Exit mobile version