Donald Trump: ट्रप उसी स्थान पर करेंगे रैली, जहां उन पर जानलेवा हमला हुआ था

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप फिर से एक बार उसी जगह पर शनिवार को रैली करने जा रहे हैं, जहां पर जुलाई महीने में उन पर जानलेवा हमला हुआ था. अपनी सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करते हुए ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में रैली को संबोधित करने का वादा करते हुए कहा कि यह उनका दायित्व है. ट्रंप ने पेंसिल्वेलिया के बटलर में रैली को लेकर मजाक करते हुए कहा कि वह वहीं से शुरू करेंगे, जहां पिछली बार उनकी बात अधूरी रह गई थी.

पेंसिल्वेनिया की रैली में ट्रंप के साथ ओहायो के सीनेटर और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस और अरबपति कारोबारी एलन मस्क भी मौजूद रहेंगे. विभिन्न चुनावी सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप लोकप्रियता के मामले में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के सामने पिछड़ रहे हैं.

ऐसे में जब राष्ट्रपति चुनाव में एक महीने का ही समय बचा है तो ट्रंप पेंसिल्वेनिया की रैली को एक बड़ा इवेंट बनाकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर सकते हैं. ट्रंप की पेंसिल्वेनिया की रैली में दस हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्रंप की रैली के चलते पेंसिल्वेनिया में होटल, मोटल आदि कथित तौर पर भरे हुए हैं और कुछ उत्साही समर्थक शुक्रवार को ही रैली स्थल पर पहुंच गए थे.

Latest News

PM Ujjwala Yojana ने बदला कोडरमा की Rekha Devi का जीवन, परिवार ने PM Modi का जताया आभार

PM Ujjwala Yojana: महिलाओं के जीवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से बड़ा बदलाव आ रहा है. इस योलना का...

More Articles Like This

Exit mobile version