Haryana- JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू, जानिए कौन कहां आगे?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana- JK Election Results: हहरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. आइए जानते हैं कौन कहां आगे चल रहा है….

हरियाणा में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

बता दें कि दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी. हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version